देवघर(DEOGHAR):देशभर में फैले साइबर अपराधियों पर नकेल कसने के लिए अब साइबर पुलिस प्रतिबिंब एप्प का सहारा ले रही है.साइबर अपराध में झारखंड का जामताड़ा के बाद देवघर जिला सबसे अव्वल है.जिला भर में फैले साइबर अपराधियों के नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए देवघर साइबर थाना पुलिस ने प्रतिबिंब एप्प की सहायता से पिछले 11 दिनों में कुल 16 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.
साइबर डीएसपी विजय कुमार कुशवाहा ने दी ये जानकारी
मामले पर पूरी जानकारी देते हुए साइबर डीएसपी विजय कुमार कुशवाहा ने बताया कि प्रतिबिंब एप्प के माध्यम से साइबर अपराध में प्रयोग किया जा रहे मोबाइल नंबरों की सूची उपलब्ध कराई गई है, इसी क्रम में कुल पांच टारगेट नंबर पर काम करते हुए पुलिस ने अपराधी सहित मोबाइल को बरामद किया है. पिछले 7 नवंबर से लेकर आज तक गिरफ्तार इन 16 साइबर अपराधियों के पास से 32 मोबाइल, 52 फर्जी सिम, 8 एटीएम,2 बैंक पासबुक,1 चेक बुक और 1 लैपटॉप बरामद किया गया है.
ये साइबर ठग सीधे लोगों को करते है टारगेट
साइबर डीएसपी ने बताया कि यह सभी शातिर साइबर अपराधी हैं, जो नित प्रतिदिन नए-नए तरीके से भोले भाले लोगों को अपनी मीठी मीठी बातों में फंसाकर उनसे सारी जानकारी ले लेते थे, फिर उसके बैंक खाता से राशि को हड़प ली जाती थी. साइबर अपराधियों द्वारा गूगल इंजन पर कस्टमर केयर हेल्प सर्विस के नाम पर, फोनपे पेटीएम आदि के नाम पर अपने आप को पदाधिकारी बताते हुए झांसा में ले लेते थे या उनके द्वारा विभिन्न सरकारी गैर सरकारी वेबसाइट के लूप होल को चिन्हित कर लाभुकों को झांसे में ले लिया जाता था,इसके अलावे इन शातिरों द्वारा विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर भी भोले भाले लोगों से उनकी मेहनत की कमाई को हड़प लिया जाता था.
रिपोर्ट-रितुराज सिन्हा
4+