गिरीडीह(GIRIDIH): डुमरी उपचुनाव का बिगुल बज चुका है,नामांकन का गुरुवार को अंतिम दिन है.अंतिम दिन ही डुमरी की दो दिग्गज पर्चा दाखिल करेंगी.एक ओर झामुमो से बेबी देवी तो NDA से यशोदा देवी नामांकन करेंगी.नामांकन में कई बड़े नेता भी शामिल होंगे.बेबी देवी के पक्ष में खुद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मौजूद रहेंगे. वहीं यशोदा देवी के नामांकन में आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो के साथ कई बड़े नेता शामिल होंगे. नामांकन दाखिल होने के साथ ही चुनाव प्रचार शुरू हो जाएगा. बेबी देवी और यशोदा देवी के बीच काटे की टक्कर मानी जा रही है. बेबी देवी को पहले ही मंत्री बना कर हेमंत सोरेन ने मजबूत दिखा रही है.अब देखना होगा की जनता किस पर अपना भरोसा दिखाती है.नामांकन के पूर्व दोनों पार्टी का शक्ति प्रदर्शन देखने को मिलेगा.
जेएमएम और आजसू का दिखेगा शक्ति प्रदर्शन
नामांकन के पूर्व दोनों प्रत्याशी अपने अपने समर्थकों के साथ नामांकन स्थल जायेगे. इसके जरिए अपने शक्ति प्रदर्शन भी दिखाएंगे.झामुमो की ओर से एक बड़ी तैयारी की गई है. बेबी देवी के नामांकन के दौरान CM के साथ गठबंधन दल के कई बड़े नेता शामिल होंगे. इसके अलावा यशोदा देवी के नामांकन में आजसू सुप्रीमो के साथ भाजपा के प्रदेश स्तर के कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे.नामांकन के पूर्व दोनों प्रत्याशी जनता को संबोधित करेंगे.
बैजनाथ महतो झारखंड ख़ातियानी मोर्चा उम्मीदवार
आजसू के बैनर तले वर्षों से काम करने वाले बैजनाथ महतो उर्फ छोटू भी झारखंड ख़ातियानी मोर्चा उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन पर्चा गुरुवार को ही भरेंगे जिसके कारण आजसू के कई पुराने साथी बैजनाथ महतो के साथ दिख सकते है.बताते चलें कि आजसू से टिकट नहीं मिलने के कारण डुमरी के जिला परिषद सदस्य बैजनाथ महतो झारखंड खतियानी मोर्चा के बैनर तले डुमरी उपचुनाव में अपना भाग्य आजमाएंगे.
रिपोर्ट: दिनेश कुमार
4+