दुमका(DUMKA): दुमका शहर के नगर पालिका चौक स्थित पीएमएस निजी नर्सिंग होम में इलाज के दौरान एक मरीज की मौत हो गयी. जिसके बाद परिजनों ने डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया. वहीं डॉक्टर का कहना है कि इलाज में कोई लापरवाही नहीं बरती गई है.
इलाज के दौरान निजी नर्सिंग होम में मरीज की मौत पर परिजनों का हंगामा
जानकारी के अनुसार साहेबगंज के बरहेट थाना कुशमा संथाली के रहने वाले ललित ठाकुर को कल एक ऑटो ने धक्का मार दिया,घटना के बाद स्थानीय स्तर पर इलाज के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए दुमका के फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया. कल यानी मंगलवार की रात में उसे इलाज के लिए फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया. तबियत बिगड़ता देख डॉक्टर ने उसे पीजेएमसीएच से बाहर रेफर कर दिया.
जाने पुलिस ने कैसे किया बीच बचाव
एक परिचित के कहने पर परिजनों उसे इलाज के लिए नगर पालिका चौक स्थित पीएमएस हॉस्पिटल में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज चल रहा था.लेकिन बुधवार की सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. जिसके बाद परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हंगामा करने लगे. वही हंगामे की आशंका को देखते हुए नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची,लेकिन परिजन लिखित शिकायत के लिए तैयार नहीं हुए ना ही पोस्टमार्टम कराने के लिए तैयार हुए. अंत मे पुलिस ने समझा बुझा कर मामला शांत कराया.
जाने परिजनों के आरोप पर डॉक्टर ने क्या दी सफाई
वहीं इस मामले में नर्सिंग होम के चिकित्सक डॉ एस के सुमन का कहना है कि इलाज में कोई लापरवाही नहीं बरती गई है. कार्डिक अटैक की वजह से मरीज की मौत हुई है. उन्होंने कहा कि अगर परिजनों को आशंका है तो शव का पोस्टमार्टम करवा लें. मामला स्पष्ट हो जाएगा.
रिपोर्ट- पंचम झा
4+