धनबाद के सोनार डीह थाना के पास रात को भिड़े कोयला चोरों के दो गुट, जमकर हुई पत्थरबाजी
.jpeg)
.jpeg)
धनबाद (DHANBAD) : कतरास में बुधवार की देर रात को कोयला चोर फिर आपस में भिड़ गए. दोनों ओर से पत्थरबाजी हुई. यह घटना स्थल सोनार डीह थाना गेट के पास की बताई जा रही है. कोयला चोरी में वर्चस्व को लेकर घटना की गई है. सड़क से गुजर रहे कई वाहनों के शीशे भी तोड़ दिए गए, लेकिन स्थानीय पुलिस कह रही है कि उसे कोई सूचना नहीं है. आधे घंटे तक सोनारडीह थाना गेट के समीप भिड़ंत होते रही. दोनों गुट आमने-सामने थे और देख लेने की धमकी दे रहे थे. फोरलेन सड़क से गुजर रहे वाहनों के शीशे भी तोड़े गए लेकिन आधे घंटे तक उत्पात के बाद भी पुलिस नहीं पहुंची, जबकि घटनास्थल सोनार डीह थाना गेट के समीप है.
कोयला चोरी का मामला
जानकारों का कहना है कि ब्लॉक 4 कोलियरी की बंद पड़ी आउटसोर्सिंग परियोजना के पास अवैध कोयला के धंधे बाजो द्वारा देर रात कोयला चोरी की जा रही थी .इस दौरान दो गुट आपस में भिड़ गए और मारपीट करने लगे. दोनों गुट पत्थरबाजी कर एक दूसरे को चुनौती दे रहे थे. इस घटना के कई प्रत्यक्षदर्शी हैं लेकिन पुलिस कहती है कि इस घटना की कोई सूचना नहीं है. मतलब साफ है कि इस तरह अगर घटनाएं होती हैं तो आम जनजीवन सुरक्षित कैसे रह सकता है. कोयला चोरी में लगे लगे लोग खुद को आर्थिक रूप से इतना सक्षम कर लिए है कि वह पुलिस को भी अब ललकार ने लगे हैं. पुलिस का भी उन्हें तनिक डर नहीं रह गया है. ऐसी घटनाएं अक्सर होती है और पुलिस केवल एफआईआर कर अपने कर्तव्य का इतिश्री समझ ले रही है. नतीजा है कि कोयला चोरों का मनोबल बढ़ता जा रहा है.
रिपोर्ट : सत्यभूषण सिंह, धनबाद
4+