चाईबासा (CHAIBASA) : पश्चिमी सिंहभूम जिले में परिवहन विभाग के द्वारा तेज रफ्तार वाहनों के कहर को रोकने में असफल है. जिले में हर दूसरे दिन सड़क दुर्घटना में मौत की खबर सामने आती रहती है. ताजा मामला जैंतगढ़ चाईबासा मुख्य मार्ग एन एच 75 ई से सटे गोरियाडूबा गांव का है. यहां बुधवार सुबह तेज रफ्तार से आ रही पिकप वैन ने एक स्कूली छात्रा को पीछे से जोरदार धक्का मार कर मौके से फरार हो गया. घटना में बच्ची बुरी तरह घायल हो गई. स्थानिय लोगों ने आनन-फानन में उसे चंपुआ अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया. यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
साइकिल से स्कूल जा रही थी बच्ची
जानकारी के अनुसार जीरा बिरूआ (15), गांव ब्रह्मपोशी, पंचायत कुसमिता थाना हाटगम्हारिया, अपनी साइकिल से जैंतगढ़ हाईस्कूल आ रही थी. वह दसवीं क्लास की छात्रा थी। स्कूल आने के क्रम में गोरियाडूबा गांव के पास तालाब के सामने पीछे से गैस सिलेंडर लदा एक पिकअप वैन ने उसे पीछे से ठोकर मार दिया. ठोकर लगाने से छात्रा गिर पड़ी और पिकअप वैन उसे रौंदते हुए निकल गया. पिकअप का पीछे का चक्का छात्रा के कमर पर चढ़ गया जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई. वहां उपस्थित लोग लेकिन उसे इलाज के लिए चंपुआ अनुमंडल अस्पताल लाए जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना के बाद ड्राइवर वेन लेकर फरार हो गया. घटना की सूचना जगन्नाथपुर पुलिस को दी गई. सूचना पा कर जगन्नाथपुर थाना के एएसआई सोमांय टुडू और अजय सिंह चंपुआ अस्पताल पहुंचे और परिजनों के बयान लेने और जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. एएसआई सोमाय टुडू ने कहा की पिकअप वैन को पकड़ने के लिए छपा मारी चल रही है. सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रही है. पकड़े जाने पर कानूनी कारवाई की जाएगी. इधर छात्रा की मौत की खबर के बाद स्कूल में शोक सभा का आयोजन कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना के बाद छुट्टी कर दी गई.
रिपोर्ट : संतोष वर्मा, चाईबासा
4+