धनबाद (DHANBAD) : झारखंड पुलिस के रिटायर्ड जमादार और उसके परिवार के लोगों के नाम पर लगभग 15 करोड़ की संपत्ति का अनुमान एसीबी को है. एंटी करप्शन ब्यूरो ने बुधवार को जमादार लालेश्वर सिंह के हीरापुर कोल बोर्ड कॉलोनी स्थित आवास पर छापेमारी की. इस छापेमारी से करोड़ों रुपए की संपत्ति का खुलासा हो सकता है. 5 जनवरी को एसीबी ने लालेश्वर सिंह के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज कर न्यायालय से सर्च वारंट लिया था. आरोप है कि भ्रष्टाचार से लालेश्वर सिंह ने अकूत संपत्ति अर्जित की है.
2016 से ही संपत्ति को लेकर चल रही थी जांच
एसीबी ने आय से अधिक संपत्ति को उजागर करते हुए दावा किया था कि लालेश्वर सिंह ने आय से अधिक संपत्ति अर्जित की है .हालांकि बुधवार को हुई छापेमारी में लालेश्वर सिंह के चार ट्रक के अलावा घर से 8 जमीन के डीड मिले है और 10,15 बैंक खाते मिले हैं. लालेश्वर के घर की कीमत लगभग चार करोड़ आकी जा रही है. इस संबंध में एसीबी के अधिकारी फिलहाल कुछ कहने से बच रहे हैं. लालेश्वर सिंह धनबाद रेल जिले में जमादार रहते हुए पिछले साल सेवानिवृत्त हो गए. एसीबी की प्राथमिकी के अनुसार 2016 से ही लालेश्वर सिंह की संपत्ति की जांच चल रही थी. 11 फरवरी 2019 को प्रारंभिक जांच दर्ज कर ब्यूरो की टीम जांच कर रही थी. 10 सितंबर 20 को एसीबी धनबाद के तत्कालीन एसपी ने मुख्यालय को रिपोर्ट भेजी थी, जिसमें संपत्ति का खुलासा हुआ था. धनबाद के हीरापुर कोल बोर्ड कॉलोनी में लालेश्वर का आलीशान आवास है. वह पूर्वी चंपारण के मधुबन थाना क्षेत्र का मूल निवासी बताया जाता है. पूर्वी चंपारण की संपत्ति भी जांच के दायरे में है. देखना है इस मामले में आगे कितने का खुलासा होता है और एसीबी की जांच कैसे आगे बढ़ती है.
रिपोर्ट : सत्यभूषण सिंह, धनबाद
4+