गुमला (GUMLA): गुमला थाना और आसपास के क्षेत्र में अपराध काफी बढ़ गया है. यहां अक्सर नशीले पदार्थ के सेवन करने वालों का जमावड़ा लगा रहता है. जो नशा करने के बाद कई तरह के अपराध को अंजाम देते हैं. इसकी रोकथाम को लेकर एसपी के निर्देश पर पुलिस स्पेशल जांच टीम ने छापामारी अभियान शुरू किया. इसी क्रम में सदर थाना पुलिस ने रविवार की देर शाम दो युवक को ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया. बरामत ब्रॉउन शुगर की कीमत लगभग 2400 रुपया बताई जा रही है. एसडीपीओ मनीष चन्द्र लाल ने प्रेस वार्ता कर इसे एक बड़ी सफलता बताते हुए इस गिरोह के मुख्य सरगना को गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करने की बात कही है.
रिपोर्ट: गुमला ब्यूरो
4+