ग्रामीणों को मनाने में क्यों छूटे गोविंदपुर पुलिस के पसीने, आप भी जानिए


धनबाद (DHANBAD) : गोविंदपुर पुलिस को रविवार की शाम ग्रामीणों को शांत कराने में पसीने छूट गए. ग्रामीणों ने लाल बंगला के एक होटल को घेर रखा था. उनका आरोप था कि होटल में देह व्यापार का धंधा चलता है. कई बार इसकी सूचना पुलिस और प्रशासन को दी गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. शनिवार को ग्रामीणों ने होटल के भीतर दो जोड़ों को प्रवेश करते देखा. उसके बाद तो उनका धैर्य टूट गया और ग्रामीण सीधे होटल को घेर लिए. यह घेराव लगभग 2 घंटे तक चला.
होटल में पहुंचे जोड़े पीछे के दरवाजे से निकल गए
हालांकि वहां पहुंचे जोड़े पीछे के दरवाजे से निकल गए. हंगामे की सूचना पाकर गोविंदपुर पुलिस दलबल पहुंची, उसके बाद ग्रामीण सवाल दर सवाल करने लगे. पुलिस ने वहां से दो मोटरसाइकिल भी बरामद की है. ग्रामीणों के अनुसार लंबे समय से इस होटल में देह व्यापार का धंधा चलाया जा रहा है. प्रतिदिन जोड़े आते हैं और होटल वाले उन्हें कमरा उपलब्ध कराते हैं, इससे अगल-बगल का माहौल दूषित हो रहा है. ग्रामीणों ने पुलिस के सामने यह भी कहा कि बार-बार मना करने के बाद भी होटल प्रबंधन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. इस से लाचार होकर उन्हें खुद कार्रवाई करनी पड़ी. उधर होटल प्रबंधन ने ग्रामीणों के इस आरोप को सिरे से खारिज किया और कहा कि उन्हें परेशान करने के लिए यह सब किया जा रहा है.
4+