बोकारो (BOKARO) : बोकारो जिले के होसिर पूर्वी पंचायत स्थित ब्राह्मण टोला में ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण बीते एक सप्ताह से बत्ती गुल है. लेकिन मीटर चालू है. इसको लोकर ग्रामीणों में आक्रोश है. ग्रामीणों कि मानें तो होसिर ब्राह्मण टोला एक ग्रामीण बहुल क्षेत्र है. यहां अधिकतर गरीब तबके के लोग निवास करते हैं. यहां शत प्रतिशत बिजली के उपभोक्ता हैं. बीते एक सप्ताह पूर्व ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण यहां बत्ती गुल हो गई है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में विभागीय पदाधिकारियों को अवगत कराने के बावजूद भी यहां ट्रांसफार्मर उपलब्ध नहीं कराया गया है. जिसके कारण यहां एक सप्ताह से बत्ती गुल है.
आपूर्ति प्रमंडल कार्यपालक अभियंता ने दिया आश्वासन
इस संबंध में तेनुघाट विद्युत आपूर्ति प्रमंडल कार्यपालक अभियंता ने बताया कि मौसम खराब होने के कारण ट्रांसफार्मर न तो बदला जा सका है और न ही ठीक हो पाया है. लोकिन सम्भवतः दो से तीन दिनों में ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराकर बिजली वहां पुनः बहाल कर दिया जायेगा.
रिपोर्ट: संजय कुमार, बोकारो, गोमिया
4+