लोहरदगा(LOHARDAGA)- लोहरदगा सदर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने लूटपाट की घटना के बाद तीन लाख रूपए लेवी मांगने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. सदर थाना प्रभारी ने बताया की आरोपियों के पास से सदर पुलिस ने एक अवैध देशी कट्टा,3.15 का एक जिंदा कारतूस, नगद लूटी हुई राशि,दो एनरॉयड फोन,एक बाइक बरामद किया है. उन्होंने बताया कि एक आरोपी संदीप गोप गुमला जिला के हेटजोरी से गिरफ़्तार हुआ है. वहीं दूसरा आरोपी लोहरदगा ज़िला के कैरो थाना क्षेत्र के चिपो गाँव का है. उसे भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 27 मार्च को आरोपियों ने पहले लूट की घटना कैरो थाना क्षेत्र में दिनेश यादव के साथ की थी. उसके बाद दिनेश के लूटे गए फोन का इस्तेमाल कर लेवी मांगने का कार्य किया. पूरे मामले में फरार दो अन्य अपराधियों की तलाश सदर पुलिस कर रही है.
रिपोर्ट: लोहरदगा ब्यूरो
4+