जामशेदपुर(JAMSHEDPUR): जमशेदपुर में शनिवार की दोपहर मरीन ड्राइव के पास एक बड़ा हादसा हो गया. जिसमें ट्रेलर की चपेट में आने से एक साइकिल सवार छात्रा की घटना स्थल पर मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस द्वारा ट्रेलर को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है.
अस्पताल ले जाने के दौरान मौत
घटना की जानकारी देते हुए स्थानीय लोगों ने बताया की कदमा थाना अंतर्गत मरीन ड्राइव पर तेज रफ्तार में आ रहे ट्रेलर ने साइकिल सवार छात्रा को अपनी चपेट में ले लिया. लोगों ने बताया कि ट्रेलर मरीन ड्राइव होते हुए आदित्यपुर की ओर जा रहा था और छात्रा साइकिल से आदित्यपुर की ओर से कदमा आ रही थी. इसी बीच गोल चक्कर पर ही छात्रा ट्रेलर की चपेट में आ गई. इस घटना में साइकिल सवार छात्रा बुरी तरह घायल हो गई थी, जिसके बाद उसे स्थानीय लोगों की मदद से एमजीएम अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृत छात्रा की पहचान रजनी टूडू के रूप में की गई है. वहीं स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने ट्रेलर जब्त कर चालक को हिरासत में भेज दिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.
रिपोर्ट. रंजीत ओझा
4+