हत्या के आरोप में एक ही नाम के दूसरे व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पिछले 17 महीने से जेल में काट रहा सजा, जानिए पूरा मामला


रांची(RANCHI) : रांची से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां हत्या के मुख्य आरोपी को छोड़ पुलिस उसी नाम के दूसरे व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दी है. हैरानी की बात तो यह है कि निर्दोष व्यक्ति पिछले 17 महीने से रांची के बिरसा मुंडा कारागाह में सजा काट रहा है. यह मामला प्रकाश में तब आया जब निर्दोष व्यक्ति की मां मीरा देवी सीआईडी मुख्यालय के डीजी अनुराग गुप्ता से मुलाकात की और उन्हें इन सारी बातों के बारे में बताया. जिसके बाद डीजी ने निर्देश देते हुए एक स्पेशल टीम गठित कर जांच का आदेश दिया.
17 महीने से बिना कारण जेल में काट रहा सजा
जानकारी के अनुसार 9 सितंबर 2021 को नगड़ी निवासी बिरसा मुंडा के घर पे तीज पूजा का कार्यक्रम चल रहा था. उसी कार्यक्रम में विमल और सूरज कुमार सोनी के बीच विवाद हो गया. जिसके बाद सूरज अपने दोस्त प्रिंस के साथ मिलकर विमल को ऑटो में बैठाकर कहीं ले गया, उसके अगले दिन विमल का शव पिस्का रेलवे स्टेशन के समीप लावारिस अवस्था में बरामद किया गया. जिसके बाद विमल के परिवार वालों ने सूरज और प्रिंस के खिलाफ नगड़ी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई. प्राथमिक दर्ज कराने के बाद पुलिस द्वारा दूसरे व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. निर्दोष सूरज सोनी पिछले 17 महीने से बिना किसी कारण जेल में बंद सजा काट रहा है.
4+