रांची(RANCHI): मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना को लेकर एक नया झमेला शुरू हो गया है. बड़ी संख्या में महिला लाभूक प्रखण्ड कार्यालय का चक्कर काट रही हैं. आखिर खाते में किस्त क्यों नहीं पहुंची है, इसकी जानकारी जुटाने में लगी है तो गढ़वा में ऐसे भी लाभूक है. जिन्हें एक दो नहीं बल्कि एक साथ 8-8 किस्त पहुंच रहे है. साथ ही पुरुष को भी मंईयां योजना का लाभ मिल रहा है. ऐसे में सवाल है कि आखिर इतनी बड़ी गलती कैसे हो गई. किसी को तो एक किस्त भी नसीब नहीं हो रही है, किसी को एक साथ 8-8 किस्त पहुंच जा रही है.
इसके पीछे एक बड़ा खेल हुआ है. खेल है कुर्सी के पवार का, जिस दफ्तर में बैठ कर कंप्युटर ऑपरेटर साहब फॉर्म ऑनलाइन कर रहे थे. उनके दिमाग में घोटाला करने का जीन घुस गया. इसके बाद अपने परिचित और जानकारों का एकाउंट नंबर कई लाभूक के फॉर्म में भर दिया. एकाउंट नंबर सिर्फ महिलाओं का नहीं भरा अपने दोस्त का भी खाता महिला लाभुक के फॉर्म में ऑनलाइन कर दिया गया. इसके बाद क्या था, इस योजना में शुरुआत में कोई जांच तो हुई नहीं. एक एक कर सभी के खाते में पैसे पहुंचने लगे.
लेकिन जो इस योजना की पात्रता को पूरा करता था वह इंतजार में ही रह गया. आखिर हेमंत दादा पैसा कब भेजेंगे. जब कंप्युटर ऑपरेटर के पास जानकारी लेने पहुंचे तो समझा कर वापस घर भेज दे रहा था. आखिर में इस पूरे मामला का खुलासा हुआ. जिसके बाद अब डीसी ने जांच का आदेश दे दिया है. पूरा मामला गढ़वा के खरोंधी इलाके से सामने आया है.
जानकारी के अनुसार कूपा पंचायत के सत्यनारायण गुप्ता के खाता में छः महिलाओं का राशि जा रहा है. सत्येंद्र साह के खात में एक महिला,मुकेश शाह के खाता में एक महिला लाभुक की राशि, लालती देवी के खाता में खाता में आठ महिला लाभुक की राशि एवं रेशम देवी के खाता में कूपा के ही सुनीता देवी,रानी कुमारी, देवंती देवी, पुनीता देवी, चानी कुमारी एवं सविता देवी का मईंयां सम्मान योजना का लाभ मिल रहा है. इस संबंध में लाभ ले रहे लोंगो ने बताया कि कम्प्यूटर ऑपरेटर के द्वारा मिलने वाला राशि में आधा राशि देना पड़ता है.
डीसी शेखर जमुवार ने तत्काल जांच का दिया आदेश
कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ने डीसी से जांच कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. वहीं इस मामले में जेएमएम के प्रखंड अध्यक्ष मिथलेश ने बताया कि झारखण्ड सरकार की यह महत्वकांक्षी योजना है लेकिन कंप्यूटर ऑपरेटर की जालसाजी की वजह से यह हो रहा है हमलोग कार्रवाई की मांग करते है. वहीं मुखिया ने कहा कि जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष से बीडीओ की बात हुई है. इस मामले की जानकारी मिलते ही डीसी शेखर जमुवार ने तत्काल इसकी जांच का आदेश सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी को दिया है, कड़ी कार्रवाई की बात कही है.
4+