रिम्स में ट्रॉली मैन और सुरक्षा कर्मियों की हड़ताल, बकाया वेतन की मांग को लेकर हंगामा, जानिए और भी कारण
.jpeg)
.jpeg)
रांची(RANCHI): राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स में ट्रॉली मैन और सुरक्षाकर्मियों ने हड़ताल शुरू कर दी है. इस कारण रिम्स की व्यवस्था चरमराने लगी है. मरीज और उनके परिजनों को परेशानी हो रही है. रिम्स में काम करने वाले सुरक्षाकर्मी और ट्रॉली मैन ने हड़ताल शुरू कर दी है. इसको लेकर इमरजेंसी और ओपीडी भारी हंगामा देखने को मिल रहा है. रिम्स प्रशासन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया जा रहा है. ट्रॉली मैन और सुरक्षाकर्मियों को पिछले 5 महीने से वेतन नहीं मिला है. यह तो एक हड़ताल का कारण है ही. इसके अलावा सुरक्षाकर्मी जो प्राइवेट एजेंसी के हैं. वे भी होमगार्ड की तैनाती को लेकर गुस्से में हैं. वे नहीं चाहते कि होमगार्ड की यादें आती हो और उनकी नौकरी पर खतरा आ जाए. वैसे हम बता दें कि सुरक्षाकर्मियों को हटाने की भी योजना है. निजी कंपनी के कथित रूप से संरक्षित यहां के ही लोग हैं जो अपनी दाल गलाने का हर समय प्रयास करते हैं. बहरहाल, इस तरह की हड़ताल से रिम्स की व्यवस्था पर प्रतिकूल असर पड़ा है इसका खामियाजा मरीज और उनके परिजनों को उठाना पड़ रहा है. परिजन अपने मरीज को खुद ट्रॉली पर रखकर इमरजेंसी वार्ड में ले जा रहे हैं.
4+