45 किलोमीटर की दूरी तय कर तिरंगा यात्रा पहुंची धनबाद , जानिए बाबूलाल मरांडी ने क्या कहा


धनबाद (DHANBAD): बाघमारा के भाजपा विधायक ढुल्लू महतो के नेतृत्व में बाघमारा से लगभग 45 किलोमीटर दूरी की यात्रा तय कर तिरंगा यात्रा आज अपराह्न ठाकुर कुली स्थित बिरसा स्टेडियम पहुंची. कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ,सांसद पशुपतिनाथ सिंह सहित भाजपा के अन्य नेता और कार्यकर्ता उपस्थित हुए. कार्यक्रम में ढुल्लू महतो की पत्नी सावित्री देवी भी मौजूद थीं. यह यात्रा आज बाघमारा से चलकर लोयाबाद, करकेंद होते हुए धनबाद पहुंची.
सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हो रहे थे
रैली में काफी भीड़ थी. इस आयोजन को विधायक ढुल्लू महतो का शक्ति प्रदर्शन कहा जा रहा है. बिरसा स्टेडियम में भी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आकर्षक नजारा था. आदिवासी परंपरा के अनुसार नृत्य और संगीत के कार्यक्रम हो रहे थे. स्टेडियम भी भरा भरा दिख रहा था. विधायक ढुल्लू महतो ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान के तहत आज रैली निकाली गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समूचे देशवासियों से अपील की है कि घर-घर तिरंगा फहराए और उसी अभियान में यह तिरंगा यात्रा निकाली गई है. यह तिरंगा यात्रा बाघमारा से 45 किलोमीटर दूरी तय कर धनबाद पहुंची है.
ताकि देशभक्ति का ज्वार और मजबूत हो
यहां मौजूद पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि देश आज आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. हमारे प्रधानमंत्री ने घर-घर तिरंगा का आह्वान किया है. उसी के लिए जन जागरण, पदयात्रा, बाइक रैली निकाली जा रही है ताकि लोगों में देशभक्ति का ज्वार और मजबूत हो. आज की रैली ऐतिहासिक रैली है और लोग 45 किलोमीटर की दूरी तय कर धनबाद पहुंचे है. उन्होंने कहा कि हम सभी चाहते हैं कि यह पर्व जन जन का पर्व बने और लोगों में देशभक्ति की भावना और जागृत हो.
रिपोर्ट : शाम्भवी सिंह के साथ प्रकाश
4+