श्रावणी मेला में 40 लाख भक्तों ने किया जलाभिषेक, मंदिर प्रबंधन को कितनी की हुई आमदनी, जानिए खबर में


देवघर (DEOGHAR) - 14 जुलाई से 12 अगस्त तक आयोजित राजकीय श्रावणी मेला 2022 में इस बार 40 लाख 48 हजार 438 श्रद्धालुओं ने बाबा बैद्यनाथ पर जलाभिषेक किया. इनमें से 29 लाख 47 हजार 516 ने आंतरिक अर्घा से,10 लाख 13 हजार 764 बाहरी अर्घा से जबकी 87 हज़ार 158 श्रद्धालुओं ने शीघ्र दर्शनम के माध्यम से जलार्पण किया है. इस दौरान मंदिर को विभिन्न श्रोतों से लगभग 4 करोड़ 60 लाख 93 हज़ार 528 रुपये की आमदनी हुई.इस बात की जानकारी देवघर के उपायुक्त मंजुनाथ भजन्त्री ने श्रावणी मेला समापन पर आयोजित प्रेसवार्ता में दी. उपायुक्त ने कहा कि भादो मेला में भी देवघर आने वाले श्रद्धालुओं को आवश्यकता अनुसार सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी. उपायुक्त ने कहा कि भादो मेला में स्पर्श पूजा बहाल हो गई है. श्रावणी मेला के सफल संचालन के लिए सभी प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी,अर्धसैनिक बल,NDRF सहित जिला पुलिस और स्थानीय स्तर पर तैनात किए गए. पुलिस वॉलंटियर्स के योगदान की सराहना की. डीसी ने कहा कि भादो मेला में भी शहर की ट्रैफिक व्यवस्था और अन्य सुरक्षा के इंतज़ाम यथावत रहेंगे.
रिपोर्ट - रितूराज सिंहा, देवघर
4+