लोक अदालत में 55 हजार 620 विवादों का हुआ निपटारा, जानिए किस तरह के आये थे मामले


धनबाद (DHANBAD): धनबाद में नेशनल लोक अदालत का उद्घाटन शनिवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डालसा के चेयरमैन राम शर्मा ने किया. उन्होंने कहा कि नेशनल लोक अदालत संविधान की परिकल्पना को पूरी करने की दिशा में एक प्रयास है. महीनों कोर्ट का चक्कर लगाने से और पैसे की बर्बादी से लोग बच सकते हैं. लोगों को मानसिक शांति भी मिलती है और प्रेम और सौहार्द फिर से बन जाता है. 23 नवंबर 13 से पूरे देश में नेशनल लोक अदालत का आयोजन हर 3 महीने में किया जा रहा है.
मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी संजय कुमार सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत आम आदमी के लिये लगाई जाती है. बिना प्रशासनिक सहयोग के हम समाज तक न्याय नहीं पहुंचा सकते. उन्होंने कहा कि लोक अदालत के माध्यम से व्यापक पैमाने पर मुकदमों का निष्पादन किया जा रहा है. मुकदमो के निपटारे के लिए 18 बेंच का गठन किया गया था. जिनके द्वारा विभिन्न तरह के विवादों का निपटारा किया गया.अवर न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार नितासा बारला ने बताया कि 55 हजार 620 विवादों का निपटारा कर दिया गया तथा कुल 128 करोड़ 97 लाख 63 हजार 133 रूपए की रिकवरी की गई है. डालसा सचिव ने बताया कि नेशनल लोक अदालत मे बैंक लोन रिकवरी के 646 , आपराधिक मामले 537, मोटर यान दुर्घटना दावा के 50, एलेक्ट्रीसिटी एक्ट के 493, लेबर एक्ट के 41, वैवाहिक विवादों के 232 मामलो का निपटारा हुआ. एनआई एक्ट के 384 समेत 50 हजार 979 अन्य मामले निष्पादित किए गए.
4+