देवघर में सड़क दुर्घटना में प्रशिक्षु शिक्षका की मौत, कई शिक्षिका घायल

देवघर (DEOGHAR): देवघर गोड्डा मुख्य सड़क स्थित मोहनपुर थाना अंतर्गत चोपा मोड़ के समीप कार और ऑटो में जोरदार टक्कर हो गई. जिसमें ऑटो पर सवार एक प्रशिक्षु शिक्षिका की मौत हो गईं. इस घटना में पांच प्रशिक्षु शिक्षिका घायल हो गई. मामले की जानकारी स्थानीय लोगों को मिलते ही मौके पर पहुंचकर आनन फानन में सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल देवघर पहुंचाया गया. जहां मौजूद चिकित्सक द्वारा सभी घायलों का प्राथमिक उपचार कर वार्ड में शिफ्ट कराया गया. मामले की जानकारी मोहनपुर थाना प्रभारी को होते ही मौके पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त दोनों गाड़ियों को जब्त कर लिया गया. पुलिस के अनुसार दोनों गाड़ी चालक मौके से फरार हो गया है. मृतक प्रशिक्षु शिक्षिका किरण सोरेन देवघर के देवसंघ कॉलेज की स्टूडेंट थी. वह अपने अन्य साथियों के साथ मोहनपुर थाना के बांका हाई स्कूल में बच्चों को पढ़ाने के लिए तथा लेशन प्लान बनाने के लिए गई थी. वहां से लौटने के क्रम में चोपा मोड़ के पास देवघर से गोड्डा जा रही कार ने ऑटो में धक्का मार दिया. घायल प्रशिक्षु दृश्या वात्स्य, निशा भारती, नेहा ठाकुर, प्रीति टुडू और श्रोता कुमारी का इलाज सदर अस्पताल में जारी है जो खतरे से बाहर बताई जा रही है.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा
4+