Breaking: एनटीपीसी डीजीएम हत्याकांड में हजारीबाग पुलिस ने चार अपराधियों को दबोचा, खौफ पैदा करने के लिए घटना को दिया गया था अंजाम

टीएनपी डेस्क: हजारीबाग के एनटीपीसी डीजीएम कुमार गौरव हत्याकांड में हजारीबाग पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने इस मामले में चार अपराधियों को दबोचा है. प्रेस वार्ता करते हुए मामले की जानकारी देते हुए हजारीबाग डीआईजी संजीव कुमार ने बताया कि डीजीएम की हत्या करने के पीछे हाल ही में एनकाउंटर में मारे गए गैंगस्टर अमन साहू का हाथ था. अपराधियों का मकसद सिर्फ कोयला खनन क्षेत्र में खौफ पैदा करना था. सभी अपराधी हजारीबाग और चतरा के हैं.
डीआईजी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अपराधियों में हथियार सप्लाई करने वाला अजय यादव, बाइक चालक राहुल मुण्डा उर्फ मिरिंडा, मैन शूटर मिन्दु पासवान उर्फ छोटा छत्री और रेकी करने वाला मनोज माली शामिल हैं.
4+