खूंटी में गजराज का आतंक, दीवार तोड़कर घर में घुसा फिर सूंड से पटककर कर दी ग्रामीण हत्या

टीएनपी डेस्क(TNP DESK): खूंटी जिले के ग्रामीण इलाकों में जंगली हाथियों का उत्पात देखने को मिला है. यहां एक जंगली हाथी ने घर में घुसकर एक ग्रामीण की जान ले ली है. ग्रामीण की पहचान 33 वर्षीय उमेश बारला के रूप में बताई जा रही है. घटना रविवार की देर रात की है.
बताया जा रहा है कि जरियागढ़ थाना क्षेत्र के नागड़ा गांव में देर रात एक जंगली हाथी उमेश बारला के घर में दीवार तोड़ कर घुस गया. इसके बाद हाथी ने उमेश को घसीट कर पहले घर से बाहर निकाला और फिर सूंड से उठाकर उसे पटक-पटककर बुरी तरह जख्मी कर दिया. उमेश को घायल करने के बाद हाथी जंगल की ओर निकल गया. वहीं, जब उमेश की चीख सुनकर परिजन व ग्रामीण अपने घरों से बाहर निकले तब तक हाथी ने उमेश को अधमरा कर दिया था.
वहीं, इस घटना के बाद ग्रामीणों द्वारा इस की सूचना वन विभाग को दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंच कर वन विभाग द्वारा घायल उमेश को सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी गांव पहुंचे और उन्होंने मृतक के परिजनों को तुरंत 25 हजार रुपये की सहायता राशि दी.
वहीं, इस घटना के बाद से ग्रामीणों में वन विभाग को लेकर आक्रोश है. ग्रामीणों का कहना है कि अक्सर जंगली हाथी फसलों को नुकसान पहुंचा देते हैं. साथ ही घरों को भी क्षतिग्रस्त कर देते हैं. लेकिन वन विभाग न तो मुआवजा देती है और न ही सहयोग करती है.
4+