ठंड से बचने के लिए पुआल का लिया था सहारा, मां-बच्चे की जलकर हो गई मौत, परिजनों में मचा कोहराम


गिरिडीह(GIRIDIH):गिरिडीह में एक दर्दनाक हादसा हुआ है.जहां मधुबन थाना क्षेत्र अंतर्गत पारसनाथ पहाड़ के तराई में स्थित आदिवासी गांव जोभी में बीती खलियान में पुआल के बने कुंभे में आग लगने से घर में सो रहे 12 वर्षीय बच्चे और उसकी 40 वर्षीय महिला मुनिया देवी की जलकर दर्दनाक मौत हो गई.
पुआल के कुंभे में सोए मां बच्चे की जलकर दर्दनाक मौत
बताया जाता है कि मुनिया देवी अपने 12 वर्षीय बेटे के साथ कुंभे के कुछ दूरी में धान की खेत में आग ताप कर कुंभे में जाकर सो गई, और उसका पति सोनाराम मुर्मू कुछ सामान लाने खेत से कुछ दूर अपने घर चले गये.जब वह खलियान लौटा तो उसने कुम्भा को जलते देखा.वहीं जब उसने अपने बेटे और पत्नी को नहीं देखा तो खोजबीन शुरु की, लेकिन तब तक मां बेटे पूरी तरह जल चुके थे और उनकी मौत हो चुकी थी.
परिजनों का रो रोकर बुरा हाल
वहीं घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने मधुबन पुलिस को दी.सूचना पर मधुबन पुलिस दोनों शवों को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया.वहीं इस घटना की सूचना पर डुमरी विधायक जयराम महतो भी घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के परिजनों को ढाढ़स बंधाया. इधर इस घटना को देखते हुए गांव में भीड़ जमी हुई है.वहीं परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो चुका है.
रिपोर्ट-दिनेश कुमार रजक
4+