हुसैनाबाद एसडीओ ने कस्तूरबा विद्यालय का किया निरीक्षण, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को दी ये चेतावनी


पलामू(PALAMU) - भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हुसैनाबाद के एसडीओ कृष्ण कांत कनवाडिया ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस औचक निरीक्षण में कई तरह की कमियां पाई गईं.एसडीओ ने विद्यालय की उपस्थिति पंजी के अलावा वहां बच्चियों को दिए जा रहे भोजन की भी जांच की.
कस्तूरबा विद्यालय के निरीक्षण में एसडीओ ने क्या पाया
हुसैनाबाद स्थित कस्तूरबा विद्यालय के निरीक्षण में कई तरह की कमियां मिली हैं. एसडीओ ने इन्हें दूर करने का निर्देश दिया है. समय पर बच्चियों को भोजन और मानक मेनू के अनुसार ही भोजन देने का निर्देश दिया गया है. कैंपस में भी सुरक्षा के इंतजाम को एसडीओ ने देखा. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रामनरेश राम को एसडीओ कृष्णकांत कनवाडिया ने सख्त हिदायत दी है कि वे नियमित रूप से विद्यालयों का निरीक्षण करें. आवासीय विद्यालय की शिक्षकों को भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का उन्होंने निर्देश दिया. उन्होंने सख्त चेतावनी दी है कि आगे अगर किसी प्रकार की गड़बड़ी पाई गई तो दंडात्मक कार्रवाई होगी.
4+