जमशेदपुर(JAMSHDPUR): जमशेदपुर में मानगो नगर निगम में कचड़ा डंपिंग का मामला अब तूल पकड़ने लगा है. इस मामले को लेकर पूर्व मंत्री और वर्तमान विधायक आमने-सामने आ गए हैं. वहीं दूसरी तरफ अब मानगो के स्थानीय लोग इस महा परेशानी से बचने के लिए अनोखे अंदाज में विरोध कर जिला प्रशासन की आंख खोलने की कोशिश कर रहे हैं. मानगो के स्थानीय आफताब सिद्दीकी हाथों में तिरंगा सर पर कचड़ा लेकर पैदल 5 किलोमीटर चलते हुए उपायुक्त कार्यालय पहुंचे. उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर मानगो के लोगों को बीमारी से बचाने की मांग कर रहे हैं.
लोगों को अब बीमारी फैलने का डर सता रहा है
स्थानीय लोगों का कहना है कि जिला प्रशासन के लोग बड़ी-बड़ी गाड़ियों से घूम रहे हैं, और नेता एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं, दूसरी तरफ मानगो में कचडो के अंबर से लोग परेशान और त्राहिमाम कर रहे हैं.घर के साथ चौक चौराहा पर कचड़ों का अंबार लगा हुआ है,जिससे लोगों का जीना मुश्किल हो गया.अब लोगों में बीमारी फैलने का डर सता रहा है.
लोगों ने समाधान नहीं होने पर आमरण अनशन की दी चेतावनी
आपको बताये कि लगभग 5 दिनों से मानगो क्षेत्र में नगर निगम कचड़ा उठाव बंद कर चुका है, जिसकी वजह से पूरे क्षेत्र में कचड़ा का अंबार फैला हुआ है, लेकिन कोई देखने तक नहीं आ रहा है अब तो वंहा के लोगों का जीना मुहाल हो गया है, लोगों ने साफ कहा है कि अगर अब भी क्षेत्र मे कचढ़े का उठाव जल्दी नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन करते हुए, आमरण अनशन, तक करने के लिए बाध्य होंगे.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
4+