ट्रैफिक अपडेट: घर से निकलने से पहले जरूर चेक कर लें रांची ट्रैफिक रूटस, रामनवमी को लेकर तीन दिनों तक इन रास्तों पर रहेगी वाहनों की नो एंट्री

रांची(RANCHI): राजधानी रांची में रामनवमी जुलूस को लेकर पुलिस प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. शहर के चप्पे-चप्पे पर ड्रोन से नजर रखी जा रही है तो वहीं हर चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती भी कर दी गई है. ऐसे में रामनवमी जुलूस में उमड़ने वाली भारी भीड़ को देखते हुए तीन दिन के लिए रांची की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव कर दिए गए हैं. बता दें कि, आज 5 अप्रैल को रामनवमी की झांकी निकाली जाएगी, फिर दूसरे दिन 6 अप्रैल को शोभायात्रा और फिर तीसरे दिन 7 अप्रैल को मां दुर्गा का प्रतिमा विसर्जन जुलूस निकाला जाएगा. ऐसे में आज 5 अप्रैल की शाम 5 बजे से 6 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक शहर में बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है.
वहीं, 6 अप्रैल की सुबह 8 बजे से अगले दिन 7 अप्रैल की सुबह 4 बजे तक बड़े वाहनों का प्रवेश पूरी तरह बंद रहेगा. इसके बाद 7 अप्रैल की सुबह 8 बजे से रात 12 बजे तक बड़े वाहन शहर में प्रवेश नहीं कर सकेंगे. रिंग रोड के जरिए इन बड़े वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा. इसके अलावा छोटे मालवाहक गाड़ियों का भी प्रवेश शहर में बंद रहेगा. साथ ही 6 अप्रैल दोपहर 1 बजे से रामनवमी जुलूस के खत्म होने तक निजी और यात्री वाहनों के लिए भी कई मार्गों पर रोक रहेगी.
इन रूटों पर गाड़ियों का प्रेवश रहेगा वर्जित
4+