Big Breaking: विधायक श्वेता सिंह हिरासत से हुई मुक्त, जानिए निकलने के बाद सबसे पहले कहां गई?

धनबाद(DHANBAD): मिली सूचना के मुताबिक बोकारो विधायक श्वेता सिंह को हिरासत से मुक्त कर दिया गया है. शुक्रवार की देर रात को पुलिस ने विधायक को बोकारो स्टील प्लांट के गेट से हिरासत में लिया था. वह देर रात को धरना पर बैठी हुई थी. उसके बाद उन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया. शनिवार को हिरासत से मुक्त होते ही वह पहले बीजीएच अस्पताल गई. वहां घायलों से मिली, लाठी चार्ज में मृत युवक के परिजनों से भी मुलाकात की.
मृतक का शव अभी भी बीजीएच में रखा हुआ है. विधायक श्वेता सिंह काफी गुस्से में थी. उन्होंने कहा कि वह अब जा रही है डीसी ऑफिस, वहां अधिकारियों से पूछेगी कि उन्हें आखिर किस वजह से हिरासत में लिया गया था. उन्होंने दूसरे क्षेत्र के नेताओं को भी आड़े हाथों लिया. कहा कि अब कहां है फोटो सेशन करने वाले नेता? क्यों नहीं विस्थापितों के साथ खड़े दिख रहे हैं?
4+