पाकुड़ में शुरू हुआ यातायात कोषांग, ट्रैफिक जाम से अब शहर को मिलेगी बड़ी राहत


पाकुड़(PAKUR):पुलिस अधीक्षक पाकुड़ द्वारा जिले में यातायात व्यवस्था को और दुरुस्त व आधुनिक बनाने के उद्देश्य से यातायात कोषांग, पाकुड़ का विधिवत उद्घाटन किया गया. उद्घाटन समारोह में पुलिस विभाग के वरीय अधिकारी, यातायात पदाधिकारी एवं अन्य कर्मी उपस्थित रहे.
संवेदनशील स्थानों पर त्वरित कार्रवाई तथा दुर्घटना नियंत्रण में भी मदद मिलेगी
पाकुड़ पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी ने कहा कि नए कोषांग की स्थापना से जिले में ट्रैफिक प्रबंधन में तेजी आएगी तथा सड़क सुरक्षा को बढ़ावा मिलेगा. कोषांग के माध्यम से शहर के व्यस्त क्षेत्रों में निगरानी और नियंत्रण को मजबूत किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इससे यातायात उल्लंघन की रोकथाम, संवेदनशील स्थानों पर त्वरित कार्रवाई तथा दुर्घटना नियंत्रण में भी मदद मिलेगी.
यातायात अनुशासन को एक नई दिशा मिलेगी
इस दौरान यातायात विभाग की ओर से जिले में सुचारू आवागमन सुनिश्चित करने हेतु विभिन्न कदमों पर चर्चा की गई. साथ ही नए कोषांग में आधुनिक उपकरण, कर्मियों की तैनाती और समन्वित व्यवस्था का भी परिचय दिया गया.पुलिस अधीक्षक ने उम्मीद जताई कि यातायात कोषांग के संचालन से पाकुड़ में सड़क सुरक्षा और यातायात अनुशासन को एक नई दिशा मिलेगी.
रिपोर्ट-विकाश कुमार
4+