Breaking: झरिया में 14 वर्षीय किशोर का शव स्कूल के पेड़ से लटका मिला, क्षेत्र में फैली सनसनी


झरिया (JHARIA): राजकीयकृत मजदूर उच्च विद्यालय, सिंदरी के बगल स्थित कैंपस में सोमवार सुबह एक 14 वर्षीय किशोर का शव गूलर के पेड़ से लटका मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. मृतक की पहचान कांड्रा, बीसीसीएल कॉलोनी निवासी रिशु पासवान के रूप में हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया और परिजन सदमे में हैं.
रिशु पासवान कांड्रा मिडिल स्कूल में आठवीं कक्षा का छात्र था. परिजनों के अनुसार, वह सुबह घर पर नाश्ता करने के बाद बाहर निकला था. इसके कुछ देर बाद स्कूल के बगल वाले कैंपस में उसका शव पेड़ से लटका हुआ मिला.
सूचना मिलते ही गौशाला ओपी की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए हैं.
फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस आत्महत्या या अन्य किसी आशंका को ध्यान में रखते हुए मामले की गहन जांच कर रही है. अधिकारी परिवारजनों और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर घटना की वास्तविक वजह जानने का प्रयास कर रहे हैं. मामले ने पूरे क्षेत्र में भय और शोक का माहौल पैदा कर दिया है.
रिपोर्ट: नीरज कुमार
4+