खूंटी में खौफनाक हादसा: लौह अयस्क ट्रक में लगी आग, चालक जिंदा जला, उपचालक गंभीर


खूंटी (KHUNTI): तोरपा थाना क्षेत्र के चूरगी गांव के पास बुधवार को एक भयावह सड़क हादसा हो गया, जिसमें लौह अयस्क लदा एक ट्रक पूरी तरह जलकर खाक हो गया. हादसा इतना गंभीर था कि चालक को बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिल सका और वह केबिन के अंदर ही जिंदा जल गया. वहीं उपचालक गंभीर रूप से झुलस गया है और उसका इलाज जारी है.
जानकारी के अनुसार, ट्रक ओडिशा से जमशेदपुर की ओर जा रहा था. चूरगी गांव के पास अचानक ट्रक अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे पलटते ही उसमें आग लग गई. ट्रक में भरे लौह अयस्क के कारण आग तेजी से फैल गई और लपटों ने कुछ ही मिनटों में पूरे वाहन को घेर लिया. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन लपटें इतनी तेज थीं कि चालक तक पहुंच पाना संभव नहीं था. स्थानीय लोगों ने तुरंत उपचालक को बाहर निकाला और तोरपा रेफरल अस्पताल भेजा, जहां उसका इलाज किया जा रहा है. उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
फिलहाल मृत चालक और घायल उपचालक की पहचान की पुष्टि नहीं हो सकी है. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है और आग लगने के कारणों की भी पड़ताल की जा रही है.
4+