देवघर (DEOGARH) : देवघर में तीन पहिया वाहन चालक द्वारा राहगीर या यात्रियों के साथ मारपीट या छिनतई की घटना तो सामने आती ही थी है. लेकिन अब इनके द्वारा लड़कीयुवती या महिलाओं के साथ छेड़खानी और मारपीट भी की जा रही है. ताज़ा मामला देवघर के मधुपुर की है जहां दो महिला सफाईकर्मी से टोटो चालक ने मारपीट, छेड़खानी और जोर जबरदस्ती किया है. आक्रोशित सफाई कर्मियों ने मधुपुर- गिरीडीह मुख्य सड़क को 1 घंटे तक जाम कर दिया।स्थानीय पुलिस के आश्वासन के बाद जाम समाप्त हुआ.
जान बचा कर भागी एक महिला सफाईकर्मी
अपनी ड्युटी कर रही दो महिला सफाई कर्मियो के साथ मधुपुर के डालमिया रोड में अज्ञात टोटो चालक द्वारा छेड़ -छाड़ की गई. इसका विरोध करने पर महिला के साथ टोटो चालक ने मारपीट भी की।इतना ही नही टोटो चालक ने एक महिला को जबरन टोटो पर बैठाकर सुनसान जगह ले गया था. जहां पर वह अपने तीन चार साथियो को भी बुला लिया था. किसी तरह महिला वहाँ से जान बचा कर भागी.
मधुपुर नगर परिषद के सफाई कर्मियो में रोष
घटना को लेकर मधुपुर नगर परिषद के सफाई कर्मियो में रोष है. सफाईकर्मियो ने घटना के विरोध में व आरोपी की गिरफ्तारी की माँग को लेकर मधुपुर - गिरीडीह पथ पर लालगढ़ के समीप सड़क जाम कर दिया जिससे यातायात एक घंटे तक बाधित रहा. बाद में पुलिस के अश्वासन के बाद जाम हटाया गया. घटना की शिकायत मिलने के बाद स्थानीय पुलिस दो युवक को पूछ ताछ के लिए हिरासत में लिया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
टोटो चालक ने की मारपीट
इस मामले को लेकर पीडित महिला ने बताया कि आज सुबह वह अपनी सहकर्मी के साथ सड़क पर झाड़ू लगा रही थी तभी एक अज्ञात टोटो चालक ने उसके साथ छेड़ छाड़ शुरु कर दिया व उसके कपड़े खीचने लगा विरोध करने पर टोटो चालक ने उसके साथ मारपीट किया. जब साथ में काम कर रही दूसरी महिला ने विरोध किया तो आरोपी ने उसके साथ भी छेड़ छाड़ किया व जबरन उसको उठाकर अज्ञात स्थान ले गया.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा
4+