धनबाद(DHANBAD): लगता है कि धनबाद में फायरिंग करने वाले पुलिस की आधीनता स्वीकार करने को तैयार नहीं है. धनबाद पुलिस ने मंगलवार को फायरिंग करने वाले और गोली चलाने में सहयोग करने वाले पांच लड़कों को जेल भेजा. तो बुधवार की रात पुटकी में फायरिंग कर दी गई. यह फायरिंग तो पुलिस के लिए खुल्लम-खुल्ला चुनौती है. पुटकी बाजार के जीवन मेडिकल सर्विसेज के सामने बुधवार की रात बाइक सवार दो अपराधियों ने तीन राउंड हवा में फायरिंग की. फायरिंग के बाद तो इलाके में दहशत फैल गया. गोलीबारी क्यों हुई, किसने कराई, मकसद क्या था, इसका खुलासा तो अब आगे पुलिस जांच में ही होगा. लेकिन इस घटना ने लोगों को सकते में डाल दिया है.
केंदुआ की ओर से आये और बोकारो की तरफ गए
अपराधी ठोस योजना के तहत आए और फायरिंग कर निकल गए. फायरिंग करने वाले केंदुआ की ओर से आए और फायरिंग करने के बाद बोकारो की ओर भाग निकले. लोगों की माने तो बाइक चला रहा युवक हेलमेट पहने हुए था, जबकि पीछे बैठा हुआ अपराधी गमछा बांधे हुआ था. नर्सिंग होम के संचालक डॉक्टर भक्ति सिंह घटना से करीब एक घंटा पहले अपने घर के लिए निकल गए थे. इस घटना के बाद पुलिस के हाथ -पांव फुल गए. डीएसपी लॉ ऑर्डर भी घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि हवा में गोली चलाई गई है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज देख रही है. उन्होंने कहा कि किसी गैंग के हाथ होने की बात अभी सामने नहीं आई है. घटना के समय नर्सिंग होम का सीसीटीवी बंद था. पुलिस ने घटनास्थल से तीन खोखा बरामद किया है. मंगलवार को पुलिस ने सलूजा मोटर्स और घराना ज्वेलर्स पर फायरिंग में शामिल लोगों को जेल भेजने का दावा किया और दूसरे दिन फिर फायरिंग हो गई.
प्रिंस खान गैंग ने पहले दी थी धमकी
सूत्र बताते हैं कि नर्सिंग होम संचालक को पहले प्रिंस खान गैंग से धमकी मिली थी. धमकी को उन्होंने अनसुना कर दिया. उसके बाद बुधवार को फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया. पुलिस कहती है कि प्रिंस खान गैंग अब टूट रहा है. उसके साथ के शूटरों को जेल भेज दिया गया है. अब वह नशेड़ियों का गैंग बनाकर फायरिंग करा रहा है. इस बीच सूत्रों का यह भी कहना है कि छोटे-मोटे अपराध में जेल गए बदमाशों का यह गैंग बेल करता है और फिर जेल से उनके निकालने के बाद ,उनसे ही फायरिंग करवाता है. खैर मामला जो भी हो, पुलिस चाहे जो भी दावा करें लेकिन धनबाद को यह गैंग दहशत जीने को मजबूर कर दिया है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+