रांची (RANCHI) : ईडी के खिलाफ दायर याचिका में झारखंड हाईकोर्ट में कल सुनवाई होगी. हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्रा औऱ जस्टिस आनंद सेन की कोर्ट में सीएम हेमंत सोरेन की याचिका पर सुनवाई होनी है. पिछली सुनवाई के दौरान कोर्ट ने सीएम के द्वारा दायर याचिका को सुधारने की बात कही थी. वहीं सीएम की ओर से झारखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ता पियूष चित्रेश पक्ष रख रहे हैं. दूसरी तरफ ईडी के तरफ से ASG) एसवी राजू पक्ष रख रहे हैं.
पांच बार ईडी भेज चुकी है समन
आपको बता दें, इससे पहले सीएम को ईडी द्वारा पांच बार समन भेजा गया था. ईडी ने अपने पहले समन में 14 अगस्त को उन्हें ईडी दफ्तर बुलाया था. इसके लिए सीएम को ईडी ने 8 अगस्त को पहला समन भेजा था. लेकिन वे पहले समन में ईडी के समक्ष पेश नहीं हुए थे. इस दौरान सीएम सचिवालय से ईडी कार्यालय चिट्ठी भिजवाया गया था. जिसमें सीएम की ओर से कहा गया था ईडी अपना समन वापस लें, मैं कानूनी सलाह ले रहा हूं. इसके बाद दूसरी बार ईडी की तरफ से 19 अगस्त को समन भेजकर 24 अगस्त (गुरूवार) को पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर बुलाया था. लेकिन सीएम ईडी के इस बुलावे पर भी ईडी दफ्तर नहीं पहुंचे थे. इसके बाद ईडी ने सीएम हेमंत को 1 सितंबर को फिर से तीसरी बार समन भेजते हुए 9 सितंबर (शनिवार) को ईडी दफ्तर में पूछताछ के लिए बुलाया था. लेकिन सीएम सचिवालय की तरफ से बंद लिफाफे वाली एक चिट्ठी लिए एक कर्मी ईडी दफ्तर पहुंचा था. मुख्यमंत्री हेमंत को ईडी ने चौथी बार 17 सितंबर को समन भेजा था और इसमें उन्होंने सीएम हेमंत को 23 सितंबर को ईडी दफ्तर में उपस्थित होने को कहा था. लेकिन वे ईडी दफ्तर नहीं पहुंचे. फिर पांचवी बार ईडी ने सीएम को समन भेज कर 4 अक्टूबर को पूछताछ के लिए बुलाया था. लेकिन वे ईडी ऑफिस नहीं पहुंचे थे औऱ मुख्यअभिवक्ता के द्वारा एक पत्र ईडी को दी गई थी. जिसमें हाईकोर्ट में मामला दर्ज होने की जानकारी दी गई थी.
4+