दुमका (DUMKA) : झारखंड की उपराजधानी दुमका में शारदीय नवरात्र की तैयारी जोर शोर से चल रही है. पूजा पंडालों और मंदिरों में प्रतिमा निर्माण का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है. थीम आधारित पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. बाजार की रौनक बढ़ गयी है. लोग खरीददारी करने बाजार पहुँच रहे हैं.
सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्यौहार मनाने का निर्देश
दुर्गा पूजा को लेकर प्रशासनिक तैयारियां भी जोर शोर से चल रही है. शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त किया गया है. थाना स्तर पर शांति समिति की बैठकों का दौर जारी है. सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्यौहार मनाने के लिए कई निर्देश दिए जा रहे हैं. असामाजिक तत्वों पर प्रसासन की पैनी नजर रहेगी. एसपी पीताम्बर सिंह खेरवार ने कहा कि सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाई की जाएगी. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। जगह जगह दंडाधिकारी के साथ सुरक्षा बलों की तैनाती की जाएगी.
डांस फ्री डेमो क्लास का आयोजन
शारदीय नवरात्र की बात डांडिया के बगैर अधूरी होगी. इस अवसर पर शहर में डांडिया की धूम रहेगी. कई संस्थाओं द्वारा डांडिया नाईट का आयोजन किया जाता है. डांडिया नाईट की तैयारी भी जोर शोर से चल रहा है. शहर के नटराज डांस एकेडमी द्वारा फ्री डेमो क्लास का आयोजन किया गया है जहां महिलाएं डांडिया का स्टेप्स सीख रही है. कोरियोग्राफर अश्विन कश्यप द्वारा डांडिया नाईट को सफल बनाने के लिए कड़ी मेहनत की जा रही है. डांडिया नाईट को लेकर महिलाओं और लड़कियों में गजब का उत्साह देखा जा रहा है. कुल मिलाकर कहें तो दुमकावासी शारदीय नवरात्र के रंग में रंगने लगे हैं जहां भक्ति के साथ साथ मौज मस्ती भी देखने को मिलेगी.
रिपोर्ट: पंचम झा
4+