टीएनपी डेस्क(TNP DESK): साल 2023 अब खत्म ही होने वाला है. इस महीने एक विशेष खगोलीय घटना की वजह से 22 दिसंबर यानी आज साल का सबसे छोटा दिन होगा. यानी आज रोशनी सिर्फ 10 घंटे 41 मिनट ही दिखेगी, जबकि रात 13 घंटे 19 मिनट की होगी. शुक्रवार से लंबी रातों का सिलसिला शुरू हो जाएगा. सूर्य के चारों ओर धरती के परिभ्रमण की वजह से 22 दिसंबर को सूर्य मकर रेखा पर लंबवत होगा. इस कारण उत्तरी गोलार्ध में रात सबसे बड़ी और दिन सबसे छोटा होगा.
जानिए मौसम का हाल
इधर धनबाद में पिछले 48 घंटे में ठंड की रफ्तार में थोड़ी कमी जरूर है लेकिन अभी ठंड से राहत नहीं है. गुरुवार को धनबाद का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री रिकार्ड किया गया. 25 दिसंबर से ठंड में थोड़ी कमी आने की उम्मीद है. गुरुवार को सुबह के समय से ही शीतलहरी का एहसास हो रहा था. शुक्रवार की सुबह तो कुहासा और बादल दिख रहे थे. जिस कारण लोगों को ठिठुरन महसूस हुई. वैसे फिलहाल जैसे-जैसे दिन चढ़ रहा है, धूप की वजह से लोगों को थोड़ी ठंड से राहत जरूर मिल रही है. हालांकि शाम ढलने के बाद ठंड का एहसास होने लगता है .मौसम विभाग ने 25 दिसंबर तक धनबाद का तापमान 13 डिग्री तक होने की संभावना जताई है. ऐसे में उम्मीद की जानी चाहिए कि बड़ा दिन की छुट्टी में पिकनिक मनाने वाले लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिल सकती है. हालांकि ठंड का आनंद लेने वालों की भी कमी नहीं है. ठंड के मौसम में लोग सैर सपाटे के लिए निकल रहे हैं.कोयलांचल के अगल-बगल स्थित पिकनिक स्पॉट पर लोगों की भीड़ जुटने लगी है.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो
4+