जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):पूरे झारखंड से लगभग 600 चाइल्ड लाइन के कर्मचारियों का प्रतिनिधि मंडल आज बीजेपी नेता कुणाल षाड़ंगी से जमशेदपुर के साकची स्थित कार्यालय के पास मुलाकात की, और उन्हें अपनी समस्या से अवगत करवाया.कुणाल षाड़ंगी ने कर्मचारियों को विश्वास दिलाया कि वे राज्य के मुख्यमंत्री और राज्यपाल से मिलकर उनकी समस्याओं से अवगत करवाएंगे.
बीजेपी नेता ने मुख्यमंत्री से समस्या को लेकर बात करने का दिया भरोसा
वहीं मीडिया से बातचीत में कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना में से एक चाइल्ड लाइन योजना भी थी, लेकिन जब से केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को इस योजना को चलाने की बात कही तो झारखंड सरकार ने इस योजना को बंद कर उनके सभी कर्मचारियों को बेरोजगार करने का काम किया है, वे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर उनसे इस योजना का लागू करने और इन 600 कर्मचारियों को पुनः रोजगार देने का आग्रह करेंगे.
कर्मचारी ने बताया कि अगस्त 2023 से सभी चाइल्ड लाइन के कर्मचारियों को हटाया गया है
वहीं चाइल्ड लाइन के कर्मचारी ने बताया कि अगस्त 2023 से सभी चाइल्ड लाइन के कर्मचारियों को हटाया गया है, जिसके बाद राज्य में चाइल्ड लेबर हो या फिर चाइल्ड शोषण का मामला बढ़ गया है, उन्होंने कहा कि पेमेंट नहीं मिलने से उनके परिवार का भरण पोषण में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, उन्होंने राज्य सरकार से अपील की है कि उन्हें पूर्व की तरह कार्य करने दिया जाय ताकि राज्य में बच्चों की को विकास की समस्या बढ़ रही है उसको पूर्व की भांति ही किया जा सके, और उनका परिवार के पास जो भुखमरी की समस्या आई है उससे भी निजात मिले.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
4+