देवघर(DEOGHAR):आज सावन की दूसरी सोमवारी है. वैसे तो सावन का हर दिन शिव आराधना के लिए विशेष माना जाता है, लेकिन सावन की सोमवारी को पवित्र द्वादश ज्योतिर्लिंग के जलार्पण का खास महत्व होता है. आज दूसरी सोमवारी होने की वजह से दिन और तिथि के विशेष संयोग से आज जो श्रद्धालु द्वादश ज्योतिर्लिंग पर विधि विधान से पूजा-अर्चना करते है, उन्हें संतान सुख, धन की प्राप्ति और शारीरिक अस्वस्थता से मुक्ति मिलती है. यही वजह है कि आज 17 जुलाई को देवघर के बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ पड़ी है.
19 साल बना है इस सोमवारी को दुर्लभ संयोग
आज सोमवार होने के साथ-साथ अमावस्या भी है, जिसे सोमवती अमावस्या कहते हैं. वही आज संक्रांति भी है. कल से पुरुषोत्तम मास भी शुरू हो रहा है. सावन माह,सोमवार,संक्रांति तीनों की वजह से आज अप्रत्याशित भीड़ बाबा मंदिर में उमड़ पड़ी है. देवघर में बाबा बैद्यनाथ का जलार्पण करने के लिए अहले सुबह से ही बाबा मंदिर में लंबी कतार लगी हुई है. खास कर बड़ी संख्या में महिलाएं भी बाबा का जलाभिषेक करने पहुंची है.
सुरक्षा व्यवस्था के बीच श्रद्धालु कतारवद्ध तरीके से अर्घा के माध्यम से सुबह 4 बजकर 26 मिनट से ही जलार्पण कर रहे है. सावन में सोमवार को अमावस्या पड़ने से संतान सुख और आर्थिक स्थिति ठीक करने के लिए और शारीरिक अस्वस्थता से मुक्ति के लिए शिवलिंग पर गंगाजल,बेलपत्र,पंचामृत स्नान,अबीर गुलाल,अक्षत, वस्त्र,द्रव्य,फूल,बेलपत्र, नैवेद्य,फल,पान सुपारी चढ़ाने से दोगुना फल की प्राप्ति होती हैं.
हर गतिविधियों पर पैनी नजर
श्रावणी मेला 2023 की शुरुआत 4 जुलाई से हुई है. मलमास की वजह से लगभग 19 साल बाद दो चरण में श्रावणी मेला का आयोजन किया जा रहा है. दो माह तक सभी श्रद्धालुओं को सुलभ और सुरक्षित जलार्पण के लिए पूरी व्यवस्था की गई है. आज दूसरी सोमवारी है, तिथि और दिन के संयोग से आज बाबाधाम में अपार भीड़ उमड़ पड़ी है. अहले सुबह से ही संताल परगना के आयुक्त और डीआईजी पूरा मेला क्षेत्र का जायजा ले रहे हैं.
उपायुक्त और एसपी रख रहे हैं गतिविधियों पर नजर
वहीं दूसरी ओर जिला उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री और एसपी सुभाष चंद्र जाट की ओर से मेला क्षेत्र की हर गतिविधियों पर पैनी नजर बनाएं हुए है. किसी भी असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए सादे लिबास में भी पुलिस बल की तैनाती की गई है. अप्रिय घटना न घटे इसके लिए रुट लाइन में डॉग स्क्वायड टीम की भी मदद ली जा रही है. विधि व्यवस्था की तारीफ श्रद्धालुओं की जमकर की जा रही है. आज 3 लाख के करीब श्रद्धालुओं द्वारा जलार्पण करने की संभावना है.
रिपोर्ट-रितुराज सिन्हा
4+