धनबाद(DHANBAD): सेल्फी का शौक जो न करा दे. गिरिडीह के उसरी वाटरफॉल में सेल्फी लेने के दौरान गहरे पानी में डूबने से आईआईटी आईएसएम, धनबाद के छात्र राजेश कुमार की मौत रविवार को हो गई. वह अपने दोस्त के साथ उसरी फॉल गया था. उसका दोस्त विक्की धनबाद का ही रहने वाला है. राजेश कुमार गया जिले का रहने वाला था. वह आईआईटी आईएसएम में एम टेक, मैकेनिकल ब्रांच में सेकंड ईयर का छात्र था.
दोस्त ने बताई पूरी घटना
उसके दोस्त ने पुलिस को बताया कि वह लोग रविवार की सुबह बाइक से उसरी वॉटरफॉल पहुंचे थे. दिन के लगभग 11 बजे राजेश पत्थर पर बैठकर फोटोशूट करा रहा था. इसी दौरान फिसल कर गहरे पानी में चला गया. आसपास के लोगों की मदद से किसी प्रकार उसे जिंदा निकालकर उल्टी कराई गई. उसके बाद गिरिडीह फॉल घूमने आए कुछ युवा अपनी गाड़ी से राजेश को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. दोस्त ने ही राजेश के परिजनों को फोन कर घटना की सूचना दी. परिजन गया से धनबाद पहुंचे. उसके बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू हुई.
सेल्फ़ी के चक्कर मे पहले भी हुई है ऐसी घटनाएं
दोस्त के अनुसार हो हल्ला होने पर आसपास के लोग जुटे. पुलिस भी पहुंची. पानी में गिरने के बाद राजेश अंदर चला गया था. जिसे निकालने में लोगों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. इस तरह की घटनाएं लगातार होती रहती है. धनबाद के भटिंडा फॉल में भी वर्षों पूर्व डूब कर छात्र की मौत हो गई थी .खतरे को सभी जानते हैं फिर भी सब सेल्फी लेने के चक्कर में जान गवा बैठते हैं. धनबाद के भटिंडा फॉल को सुंदर बनाने का प्रयास शुरू किया गया है. इसमें भटिंडा के खतरनाक क्षेत्रों की बेरीकेडिंग करने की भी योजना है.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो
4+