तिरंगा यात्रा तेरे रंग हजार, ढुल्लू ने बाइक रैली की तो राज ने बैलगाड़ी की सवारी


धनबाद (DHANBAD): तिरंगा यात्रा तेरे रंग हजार, रविवार को धनबाद में बैलगाड़ी पर तिरंगा यात्रा निकाली गई. जिसकी अगुवाई विधायक राज सिन्हा कर रहे थे. उन्होंने कहा कि हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं और आज किसान मोर्चा ने तिरंगा यात्रा निकाली है. इस तिरंगा यात्रा में किसानों की पहचान जहां बैलगाड़ी है और अत्याधुनिक खेती के लिए ट्रैक्टर प्रतीक है, दोनों को आज की तिरंगा यात्रा में शामिल किया गया है.
यह तिरंगा यात्रा सड़कों से गुजरते हुए रणधीर वर्मा चौक पहुंची. तिरंगा यात्रा में महिलाएं भी शामिल थीं और वह खुशी से झूम रही थी. विधायक खुद बैलगाड़ी पर सवार थे और लोगों को उत्साहित कर रहे थे. आपको बता दें कि शनिवार को विधायक ढुल्लू महतो ने बाइक रैली निकाली थी, जो बाघमारा से 45 किलोमीटर दूरी तय कर धनबाद के बिरसा स्टेडियम पहुंची थी. जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ,सांसद पशुपतिनाथ सिंह सहित भाजपा के नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए थे. इस कार्यक्रम में विधायक राज सिन्हा को आमंत्रित नहीं किया गया था. आज विधायक राज सिन्हा ने बैलगाड़ी पर सवार होकर तिरंगा यात्रा में शामिल हुए.
रिपोर्ट : प्रकाश
4+