बोकारो (BOKARO): आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर जिला प्रशासन अपने अलग-अलग तरीकों से लोगों को जागरूक करने का काम कर रहा है. इसी को लेकर हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत रविवार को उपायुक्त कुलदीप चौधरी की अगुवाई में चास अनुमंडल कार्यालय परिसर से तिरंगा झंडा के साथ साइकिल रैली निकाली गई. इस साइकिल रैली में डीडीसी चास एसडीएम सीआरपीएफ कमांडेंट सहित जिले के तमाम अधिकारी और अन्य लोग शामिल हुए.
महिलाओं ने भी लिया भाग
साइकिल रैली के दौरान सभी लोग भारत माता की जय के नारे लगाते हुए आगे बढ़ते रहे. इस साइकिल रैली में महिलाएं भी हाथ में तिरंगा झंडा लेकर शामिल हुईं. यह तिरंगा यात्रा मुख्य सड़क से होते हुए जिला समाहरणालय तक पहुंची. मीडिया से बात करते हुए उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. हम इस साइकिल रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे हैं और देश को आजाद करने में जिन बलिदानियों ने बलिदान दिया है उसको याद करने का काम कर रहे हैं.
रिपोर्ट: संजय कुमार, बोकारो/गोमिया
4+