बाल सुधार गृह में बंदी की पिटाई, सवालों के घेरे में सुरक्षा व्यवस्था


धनबाद (DHANBAD): धनबाद के बाल सुधार गृह की सुरक्षा व्यवस्था फिर सवालों के घेरे में है. जानकारी के अनुसार शनिवार को बाल सुधार गृह में आर्म्स एक्ट के तहत बंद सुमित रवानी को शनिवार को 4-5 बाल कैदियों ने मिलकर पीट दिया. वह गंभीर रूप से घायल है. उसे धनबाद के SNMMCH में भर्ती कराया गया है. सुमित रवानी जामाडोबा दो नंबर का रहने वाला बताया गया है.
पिछले 25 जुलाई को भौरा पुलिस ने कट्टा के साथ सुमित रवानी सहित दो युवकों को गिरफ्तार किया था. शुक्रवार को नाबालिक होने के कारण उसे बाल सुधार गृह में शिफ्ट किया गया. सुमित रवानी की मां की माने तो पुलिस का उसके पास फोन गया और बताया गया कि मेरे बेटे को कुछ कैदियों ने मिलकर पीट दिया है. वह गंभीर है और उसे SNMMCH में भर्ती कराया गया है. मां के अनुसार बेटे को सांस लेने में दिक्कत हो रही है. उसने बताया कि चार -पांच कैदियों ने मिलकर उसकी पिटाई कर दी है और उसे गंभीर चोट है. वह भौरा के ही रहने वाले एक अपराधी के कहने पर पिटाई करने की बात कह रही है.
रिपोर्ट : प्रकाश
4+