गुमला( GUMLA): गुमला में बीजेपी युवा मोर्चा की ओर से तिरंगा सम्मान यात्रा निकाली गई. इस यात्रा में हाथों में तिरंगा झंडा लिए सैकड़ों लोग शामिल हुए.और तिरंगा झंडा लेकर देश के प्रति सबकुछ बलिदान करने का संकल्प लिया. साथ ही भारत जिंदाबाद के नारे लगाए.
15 अगस्त को लेकर निकाली गई तिरंगा यात्रा
वहीं यात्रा में शामिल युवक युवतियों ने कहा कि देश में कभी-कभी ऐसी स्थिति उत्पन्न हो जाती है, जहां युवाओं को आगे बढ़कर देश की रक्षा करनी चाहिए. इसके लिए हम युवाओं को तैयार कर रहे हैं, ताकि यदि ऐसी स्थिति हो तो युवा बेझिझक अपने देश की रक्षा के लिए आगे आएं. जिसके लिए तिरंगा झंडा ही वो एक माध्यम है जिसके सहारे हर कोई के अंदर देश प्रेम की भावना पैदा की जा सकती है.
सैकड़ों की संख्या में युवक युवतियां हुए शामिल
इस कार्यक्रम में शामिल लोगों ने कहा कि तिरंगे झंडे का सम्मान केवल 15 अगस्त और 26 जनवरी को करने की आवश्यकता नहीं है, बल्कि इसका सम्मान प्रतिदिन अपने घरों में करने की आवश्यकता है, और इसके प्रति समर्पण की भावना हमेशा के लिए बनाए रखने की जरूरत है. इस तिरंगे के लिए कई महापुरुषों ने अपनी जान की बलिदानी दी है. ऐसे में ऐसे में उनका और इस आजादी का सम्मान करना हमारा फर्ज है.
रिपोर्ट: सुशील कुमार
4+