जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : जमशेदपुर शहर के आजाद नगर थाना अंतर्गत एनएच-33 के पास आरोपी ने रंगदारी नहीं देने पर पिकअप वैन के चालक को गोली मार दी थी. जिसके बाद चालक ने भाग कर अपनी जान बचाई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर चालक को टीएमएच अस्पताल में भर्ती करवाया है. तो वहीं मामले की जांच करते हुए रंगदारी मांगने वाले आरोपी को पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया है.
रंगदारी नहीं देने पर अपराधी ने मारी गोली
बताया जा रहा है कि चालक कोलकाता से हजारीबाग पिकअप वैन लेकर जा रहा था. इसी बीच चालक को एनएच-33 पर रोका गया था. जहां अपराधी संतोष गुप्ता द्वारा रंगदारी मांगी गई थी. लेकिन रंगदारी नहीं देने पर अपराधी ने चालक पर ताबड़तोड़ दो राउंड गोली चला दी. इसमें एक गोली चालक के हाथ में जा लगी. लेकिन गनीमत रही कि चालक ने समय रहते गाड़ी से कूद कर अपनी जान बचा ली. चालक की पहचान सुधाकर चौधरी के रूप में की गई है, जो रांची का रहने वाला बताया जा रहा है. जिसके बाद घायल अवस्था में चालक को इलाज के लिए टीएमएच अस्पताल में भर्ती कराया गया. साथ ही पुलिस को इसकी जानकारी दी गई.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
सूचना मिलते ही पुलिस कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस को छानबीन में पता चला कि आरोपी संतोष गुप्ता हत्या, रंगदारी व फायरिंग जैसे संगीन अपराध में चार्ज शीटर है. वह एनएच-33 मारुति शो रूम के बगल में फ्लैट में रहता है. गिरफ्तार आरोपी के पास से पुलिस ने एक पिस्तल भी बरामद किया है.
रिपोर्ट. रंजीत ओझा
4+