समय का फेरा, Pulse जैसे सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल की मालकिन रिम्स में


रांची(RANCHI): मनरेगा घोटाला में जेल में बंद निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल को हाई कोर्ट से जमानत नहीं मिली है. लिहाजा वे न्यायिक हिरासत में ही हैं. पूजा सिंघल को सीने में शिकायत के बाद रिम्स में भर्ती कराया गया. उनका ईसीजी और ईको कराया गया. इनकी रिपोर्ट ठीक-ठाक है उन्हें हार्ट में हल्का इंफेक्शन है.
रिम्स के डॉक्टरों के अनुसार पूजा सिंघल को अभी चिकित्सीय पर्यवेक्षण में रखा गया है उन्हें रिम्स के पेइंग वार्ड में उसी कमरे में रखा गया है जहां चारा घोटाला के सजायाफ्ता बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव भर्ती थे. लोगों के बीच यह चर्चा सुनी गई की पल्स जैसे सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की मालकिन को रिम्स के पेइंग वार्ड में रखा गया है क्योंकि वह न्यायिक हिरासत में हैं. पति के नाम से भले ही यह पल्स हॉस्पिटल हो लेकिन मालकिन तो वह भी हैं. लोग यही कह रहे हैं कि यह समय का फेरा है कि इतने बड़े हॉस्पिटल की मालकिन का इलाज सरकारी हॉस्पिटल में हो रहा है. इसलिए कहा जाता है कि कानून सबसे ऊपर होता है.
पूजा सिंघल को अभी जमानत के लिए इंतजार करना होगा. संभव है कि वे तब तक डॉक्टरों की अनुशंसा पर पेईंग वार्ड में ही रहे. जिस पेंईंग वार्ड के कमरे में पूजा सिंघल हैं, ठीक उसी के बगल में ईडी की हिरासत में चल रहे पंकज मिश्रा भी हैं. पंकज मिश्रा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि हैं.
4+