कोल इंडिया के कर्मियों को मिलेगा 76500 रुपए बोनस, जानिए कुल कितनी राशि का होगा भुगतान


धनबाद(DHANBAD): कोल इंडिया के कर्मियों के बोनस पर बुधवार की देर शाम रांची में निर्णय हो गया है. जानकारी के अनुसार, इस बार बोनस की राशि ₹76,500 निर्धारित की गई है, जबकि पिछले साल ₹72,500 की राशि मिली थी.
आपको बता दें कि कई दिनों से कोयला कर्मियों की इस पर टकटकी लगी हुई थी. कुल 2,34,000 कर्मियों में बोनस के मद में 18,000 करोड़ रुपए का भुगतान होगा. यह भुगतान एक-दो दिनों में कर्मियों के खाते में आ जाएगा. इसके बाद कम से कम कोयलांचल के बाजारों में रौनक तेजी से बढ़ेगी.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद
4+