कोयला कर्मियों के लिए बोनस की घोषणा के बाद झारखंड के बैंकों में भी बरसेंगे पैसे,जानिए कितनी राशि आएगी बैंकों में


धनबाद(DHANBAD): कोल इंडिया में बोनस की घोषणा हो गई है ,कोयला कर्मियों को ₹76500 बोनस मिलेगा वहीं रेलवे ने भी ₹17950 बोनस देने की घोषणा कर दी है. कोल इंडिया में बोनस की घोषणा होने से झारखंड के बैंकों में पैसा बरसेंगे. एक अनुमान के अनुसार झारखंड के बैंकों में लगभग 700 करोड रुपए आएंगे. झारखंड में कोल इंडिया की कंपनी बीसीसीएल, सीसीएल, सीएमपीडीआई एल तो है ही. इसके अलावे ईसीएल के तीन एरिया राजमहल, मुग्मा तथा चित्रा भी झारखंड में ही आते हैं. इन कर्मियों के बोनस का पैसा भी झारखंड के बैंकों में ही आएगा. आपको बता दें कि बुधवार को काफी जद्दोजहद के बाद कोयला कर्मियों की बोनस की राशि तय हुई. दिन भर इसको लेकर तनातनी बनी रही. संध्या 7:00 बजे के बाद एग्रीमेंट पर दोनों पक्षों के हस्ताक्षर हुए. मजदूर यूनियन ₹100000 बोनस पर अड़ी थी, जबकि प्रबंधन इतना देने को तैयार नहीं था. ₹80000 पर बहुत देर तक बात अटकी रही लेकिन अंततः 76500 पर समझौता हुआ. आपको बता दें कि पिछले साल कोयला कर्मियों को ₹72500 बोनस का भुगतान हुआ था. कोयला कर्मियों के खाते में बोनस की राशि एक-दो दिन में आ जाएगी.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद
4+