धनबाद(DHANBAD) जमीन कारोबारी समीर मंडल की हत्या के 3 वर्ष के बाद उसके पार्टनर अजय पासवान की सोमवार की रात गोली मारकर हत्या कर दी गई. दोनों एक ही अपार्टमेंट में रहते थे .अजय पासवान जिस भी जमीन की डील करते थे, उस जमीन का मालिक समीर मंडल को बनाया जाता था. अजय पासवान सारा कारोबार समीर के नाम पर ही करता था. 23 जुलाई 2019 को वीर कुंवर सिंह नगर में समीर मंडल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने जय मंगल हाजरा, आशीष रंजन, सतीश सिंह के अलावा अन्य को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. इस मामले में पुलिस ने समीर को जानने वाले सभी लोगों से पूछताछ की थी. समीर मंडल की हत्या के 3 साल बाद अजय पासवान की भी हत्या कर दी गई. और इस मामले में भी जय मंगल हाजरा और उसके लोगों का नाम सामने आ रहा है. पुलिस अभी तक इस पूरी हत्या को जमीन के कारोबार से जोड़कर देख रही है. लेकिन किस जमीन के विवाद के कारण यह हत्या हुई है, इसकी कोई जानकारी पुलिस के पास नहीं है. इधर ,अजय पासवान की हत्या की सूचना जैसे ही उसकी पत्नी अंजली पासवान और बेटा अभय को मिली, दोनों अस्पताल पहुंचे. अंजलि पति के शव से लिपट कर रोने लगी. रोते रोते पत्नी कह रही थी कि वह सभी का भला करते थे ,उसी का परिणाम मिला, भगवान तो कुछ नहीं किए लेकिन यहां के लोगों ने ही मेरे पति को मौत के घाट उतार दिया.
6 दिन बाद मनाना था शादी की सालगिरह , कर ली गई थी पूरी तैयारी
12 दिसंबर को शादी की सालगिरह थी . रोते बिलखते पत्नी कह रही थी कि मंदिर जाकर पूजा पाठ करेंगे, लेकिन भगवान ने पहले ही उठा लिया. अंजलि स्वर्गीय समीर मंडल की पत्नी स्वीटी पर भी आरोप लगा रही थी .कह रही थी कोर्ट में भी समीर मंडल के भाई ने हम लोगों के पक्ष में गवाही दी थी. उसी का बदला मेरे पति को मार कर लिया गया है. दूसरी तरफ घटना के बाद बगुला बस्ती में होने वाली रिसेप्शन पार्टी समाप्त हो गई. लोग दहशत में इधर-उधर भागे.
पुलिस ने लिया दो लोगों को हिरासत में, कर रही है पूछताछ
इधर सूचना मिली है कि पुलिस ने 2 लोगों को इस संबंध में हिरासत में लिया है .उनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस को अंदेशा है कि हत्यारों को यह जानकारी दी कि रिसेप्शन पार्टी में अजय पासवान जरूर आएंगे और वह उनके आने के पहले से ही भीड़ में शामिल हो गए थे .अजय जैसे ही अपनी गाड़ी से उतरकर टेंट में दाखिल हुए, अपराधी उनके पीछे लग गए थे. उसके बाद उन्हें पीछे से गोली मार दी गई. गोली लगते ही वह जमीन पर गिर गए और पूरा माहौल बदल गया. लगता है गोली मारने वाले शार्प शूटर थे .उन्हें मालूम था कि कहां गोली मारने से मौत हो सकती है. बहर हाल धनबाद में हो रही लगातार घटनाओं ने पुलिस को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है. अब देखना है इस हत्याकांड की गुत्थी पुलिस कैसे सुलझाती है.
रिपोर्ट : सत्यभूषण सिंह, धनबाद
4+