रांची (RANCHI): रांची के हरमू नदी शराब दूकान के पास आपसी विवाद में तीन राउंड फायरिंग की गई. गनीमत रही की गोली किसी को लगी नहीं.गोली चलने की सूचना मिलने के बाद कोतवाली और हटिया DSP मौके पर पहुँच कर जाँच में जुटी है.बताया जा रहा है कि शराब पी रहे कुछ लोग आपस में भिड़ गए.जिसके बाद बात बढ़ी और पास में रखे बंदूक से गोली चला दी.एक एक कर तीन राउंड गोली चली है. घटना स्थल पर पुलिस पहुँच कर जाँच में जुटी है.आस पास CCTV फुटेज को खंगालने में लगी है.आखिर अपराधी गोली चलाने के बाद कहाँ गए जानकारी जुटाने में लगे है.
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि कुछ लोग शराब दुकान के पास आपस में उलझ गए.जिसके बाद सीधे गोली चला दी.
4+