जमशेदपुर(JAMSHDPUR): जमशेदपुर की मानगो पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, जहां पुलिस ने विगत 10 और 11 जनवरी की रात मानगो थाना अंतर्गत जवाहर नगर रोड नं. 14 में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.जिसमे मोहम्मद जहीर और दो अन्य व्यक्तियों ने एक घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था. जिसमें मोबाइल, आभूषण के साथ नगद रुपये और अन्य कागजात की चोरी हुई थी.
मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार
वहीं मामले मामले की जांच के दौरान पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर शाहरूख खान उर्फ एलियन को चोरी किए गए मोबाइल और नगद पैसे के साथ गिरफ्तार किया है. शाहरूख खान की निशानदेही पर चोरी का सामान बेचने वाले मो. सैफ अली को भी गिरफ्तार किया गया.
पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है
पुलिस ने सैफ अली के पास से चोरी के मोबाइल और चांदी के आभूषण बरामद कर लिया है. दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी से दिसंबर 2024 में हुई कई बंद घरों में चोरी की घटनाओं का खुलासा हुआ है. फिलहाल दोनों आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
4+