टीएनपी डेस्क(TNP DESK):इन दिनों पूरे देश में जबरदस्त ठंड पड़ रही है .वहीं झारखंड की बात करें तो यहां भी लोगों का जीवन ठंड से अस्त व्यस्त हो गया है. पहाड़ी राज्यों में होने वाली बर्फबारी का असर का सीधे तौर पर झारखंड पर देखने को मिल रहा है. ठंड बढ़ने से कनकनी बढ़ रही है. स्थिति यह है कि राज्य के झारखंड के अधिकांश जिलों का पारा 10 डिग्री से नीचे पहुंच चुका है. वहीं मौसम विभाग की ओर से राहत देने वाली खबर आई है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दो से तीन दिनों के अंदर न्यूनतम तापमान एक बार फिर से चढ़ेगा.जिससे लोगों को ठंड से राहत मिलने की उम्मीद है.
17 जनवरी तक अधिकांश जिलों में छाये रहेंगे बादल
वहीं आज यानि सोमवार के मौसम की बात की जाए तो आज राज्य के अधिकांश जिलों में हल्के मध्यम दर्जे का कोहरा देखने को मिलेगा. वहीं इसके साथ ही आंशिक आसमान में बादल आशिंक रुप से बादल छाये रहेंगे. आईएमडी की माने से 17 जनवरी तक राजधानी रांची समेत राज्य के अधिकांश जिलों में आसमान में बादल छाए रह सकता है.वहीं बादल रहने की वजह से नयूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी की संभावना जताई गई है.वहीं सुबह में कोहरा रहने की वजह से विजिविलीटी का असर सीधे तौर पर लोगों के वाहन चलने पर पड़ेगा, जिससे लोगों को सावधान रहने की जरूरत है.
पढ़ें पिछले 24 घंटे के मौसम का हाल
आपक बताये कि 13 से 17 जनवरी तक राज्य का अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस, तो न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहेगा. वही राजधानी रांची का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री रहने की उम्मीद है. वही पिछले 24 घंटे में झारखंड के मौसम की बात की जाए तो अधिकांश जिलों का मौसम शुष्क रहा.सबसे अधिक तापमान सरायकेला में 27.2 डिग्री सेल्सियस, तो सबसे कम तापमान पश्चिमी सिंहभूम के जगन्नाथपुर में 7.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
4+