धनबाद(DHANBAD): बस यात्री तो धनबाद से छठ मनाने अपने देश जा रहे थे. उन्हें क्या मालूम था कि पाई पाई जोड़कर उन लोगों ने जो तैयारी की है वह डकैतों के पास चली जाएगी. हुआ कुछ ऐसा ही. बुधवार की सुबह धनबाद से बिहार जा रहे यात्रियों के साथ नवादा में लूटपाट की गई. पिटाई भी की गई. जो यात्री सामान देने में आनाकानी किए, उनके साथ जबरदस्ती भी की गई. पुलिस भी सक्रिय नहीं थी. थानों के भी फोन नहीं उठे. धनबाद से बिहार शरीफ जा रही बुंदेला बस के यात्रियों के साथ यह घटना हुई है. यह घटना बुधवार की सुबह की गई है.
पूरा मामला
नवादा के बुंदेलखंड थाने से महज एक किलोमीटर की दूरी पर 10 हथियारबंद डकैतों ने डकैती की. लूटपाट के शिकार यात्रियों ने घटना के बाद नवादा एसपी को फोन लगाया, लेकिन फोन नहीं उठा. इसके बाद सभी बुंदेलखंड थाना पहुंच गए और हंगामा करने लगे. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. जानकारी के अनुसार नवादा में बुंदेलखंड थाना क्षेत्र के गया रोड स्थित साई मंदिर के समीप अपराधियों ने बुधवार की सुबह घटना को अंजाम दिया. नवादा बस पड़ाव में पैसेंजर को उतार कर बस आगे बढ़ी ही थी कि अपराधी हथियारों से लैस होकर बस में प्रवेश कर गए और हथियार के बल पर यात्रियों से मोबाइल, पैसा, सोने के गहने, कान की बाली, बैग आदि लूटकर फरार हो गए. फोन नहीं उठने के बाद चालक ने गाड़ी को बुंदेलखंड थाना के पास लगा दिया. जिसके बाद सभी यात्रियों ने हंगामा किया. यात्रियों ने पुलिस को जमकर खरी खोटी सुनाई. पुलिस ने काफी मेहनत के बाद यात्रियों को शांत कराया. जानकारी के अनुसार बस में 50 के लगभग यात्री थे. जिसमें 8 से 10 महिलाएं थी. बताया गया है कि बस नवादा बस स्टैंड से खुली और थाने से कुछ दूर आगे बढ़ी थी. वहां काली पूजा का पंडाल बना हुआ था. बीच सड़क पर एक व्यक्ति पैदल चल रहा था और हॉर्न देने के बाद भी वह नहीं हठ रहा था तो बस को रोकना पड़ा. बस के रुकते ही 8 से 10 हथियारबंद अपराधी बस में घुस गए. घुसते के साथ अपराधी चालक पर पिस्तौल तानकर बस की चाबी छीन ली. उसके बाद यात्रियों से लूटपाट की गई.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो
4+