रांची(RANCHI): राजधानी रांची में तमाम पुलिस के आलाधिकारी रहते है. दर्जनों PCR शहर की सुरक्षा में तैनात किए गए है. लेकिन फिर भी शहर की सुरक्षा भगवान भरोसे है. रांची की सड़कों पर कोई भी किसी महिला को रोक कर बड़े आराम में दुर्व्यवहार करता है. जब इसका विरोध किया जाता है तो धमकी दी जाती है कि विधायक जी की गाड़ी है, मालूम नहीं है. जब इसकी शिकायत संबंधित थाने को की जाती है तो पुलिस मौके पर नहीं पहुंचती. कुछ ऐसा ही मामला देर रात 10 बजे अरगोड़ा थाना क्षेत्र के डिबडीह पुल पर देखने को मिला.
दरअसल अरगोड़ा चौक से एक महिला की कार का पीछा एक स्कोर्पियो सवार करता है. फिर जैसे ही डिबडीह पल पर महिला की गाड़ी पहुंची तो स्कोर्पियो महिला की कार के आगे खड़ा कर उनसे उलझने लगा. जब महिला ने उसे पूछा की उसने गाड़ी बीच सड़क पर क्यों खड़ा किया तो इसपर जवाब दिया कि मालूम नहीं क्या यह गाड़ी विधायक जी की है. करीब 25 मिनट तक महिला परेशान होती रही. इसकी सूचना अरगोड़ा थाना को भी दी गई लेकिन पुलिस मौके पर नहीं पहुंची. आखिरकार जब वह गाड़ी आगे निकली तो इसकी शिकायत महिला ने रांची के वरीय पुलिस अधीक्षक और नगर पुलिस अधीक्षक से किया. तब मौके पर पुलिस 30 मिनट के बाद पहुंची.
गाड़ी पर झारखंड विधानसभा का स्टीकर लगा था सीसा पूरी तरह से काला था. अंदर कुछ दिख नहीं रहा था. स्कोर्पियो सवार सभी लोग नसे में धुत होकर सड़क पर उत्पात मचा रहे थे, और पुलिस कही दिख नहीं रही थी. ऐसे में राजधानी में महिला की सुरक्षा को लेकर एक सवाल खड़ा हो गया है. आखिर पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी और PCR कहां गायब रहती है. क्या पीसीआर सिर्फ VVIP को स् स्कॉट करने के लिए शहर में दी गई है.
4+